- Hindi News
- National
- Steve Jobs Wife Mahakumbh 2025 Kalpavas Video; Laurene Powell | Prayagraj News
प्रयागराज1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एप्पल के को-फाउंडर की पत्नी लॉरेन पॉवेल ने स्वामी कैलाशानंद गिरी के शिविर में हवन, पूजन किया।
144 साल बाद दुर्लभ संयोग में प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में एपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन भी पहुंची हैं। अमृत स्नान यानी शाही स्नान पर लॉरेन ने गंगा में डुबकी नहीं लगाई। उन्होंने निरंजनी अखाड़े में कल्पवास यानी आत्मशुद्धि और तपस्या का संकल्प लिया है। अखाड़े के आचार्य ने कहा कि लॉरेन कभी इतनी भीड़ भरी जगह पर नहीं रही हैं, उन्हें थोड़ी एलर्जी भी हो गई है, लेकिन वे अभी यहीं रहेंगी। लॉरेन निरंजनी अखाड़ा में स्वामी कैलाशानंद गिरी की मौजूदगी में व्यासनंद गिरी महाराज के पट्टाभिषेक (राजतिलक) में शामिल हुईं। VIDEO में देखिए लॉरेन की कुंभ यात्रा। ऊपर फोटो पर क्लिक करें…
खबरें और भी हैं…