Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहाकुंभ में फटा हॉट एयर बैलून: हीलियम से भरा बैलून 6...

महाकुंभ में फटा हॉट एयर बैलून: हीलियम से भरा बैलून 6 लोगों को लेकर उड़ा, अचानक हुआ धमाका; MP के 2 लोगों सहित 6 झुलसे


प्रयागराज9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महाकुंभ में एक और हादसा हो गया है। प्रयागराज में सेक्टर 20 में सोमवार को हीलियम गैस से भरा एडवरटाइजिंग कंपनी का हॉट एयर बैलून फट गया। इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इन्हें एंबुलेंस से उप केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया गया है। यह हादसा सेक्टर 20 में अखाड़ा मार्ग के पास हुआ है। जहां ये हॉट एयर बैलून फट गया। इससे उसमें सवार लोग गंभीर रूप से झलस गए। इनमें से एक श्रद्धालु की हालत नाजुक बताई जा रही है।

कुंभनगर में प्राइवेट एजेंसी हाट एयर बैलून से लोगों को मेला क्षेत्र का दर्शन कराती है। सोमवार को ऋषिकेश निवासी युवक प्रदीप और निखिल, हरिद्वार निवासी 12 वर्षीय अमन, मध्य प्रदेश के खरगोन निवासी ललित और इंदौर के शुभम के साथ प्रयागराज के मयंक इस गुब्बारे की टोकरी में बैठे थे।

बैलून में हीलियम गैस भरी गई और यह जमीन से उड़ा ही था कि धमाके की आवाज के साथ फट गया। यह घटना सेक्टर 20 में सोमवार को बसंत पंचमी के स्नान पर्व के दौरान दोपहर 2 बजे समय यह घटना हुई।

हॉट एयर बैलून 6 लोगों को लेकर उड़ा था।

हॉट एयर बैलून 6 लोगों को लेकर उड़ा था।

जमीन से उड़ते ही फट गया बैलून बैलून में हीलियम गैस भरी गई और यह जमीन से उड़ा ही था कि धमाके की तेज आवाज के साथ फट गया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। टोकरी में सवार सभी छह लोग गभीर रूप से झुलस गए। इन्हें इलाज के लिए उप केंद्रीय अस्पताल भेजा गया।

तीन बजे 6 लोग लाए गए थे डॉ. सुयस कुमार और उनकी सहायक टीम ने आइसीयू में सभी का प्राथमिक इलाज किया और फिर एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

एसआरएन की बर्न यूनिट में शाम तक सभी लोग भर्ती रहे। उप केंद्रीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे झुलसे हुए छह लोगों को लाया गया था।

मरीज की नाक से निकला खून, डाक्टरों ने बचाई जान सेक्टर 14 स्थित कर्णप्रयाग चिकित्सालय में जौनपुर के रहने वाले 45 वर्षीय कृष्णा मिश्रा को गंभीर हालत में लाया गया था। मरीज की नाक से खून निकल आया था। प्राथमिक परीक्षण में ब्लड प्रेशर अधिक बढ़ा हुआ मिला। डॉ. मृत्युंजय और डॉ. शशि भूषण ने इलाज किया। इससे कृष्णा की हालत में कुछ सुधार होने लगा। मंगलवार सुबह तक मरीज को पूरी तरह स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

हॉट एयर बैलून की प्राइवेट कंपनी सेक्टर 25 में है। उन्होंने कहा है कि उनके यहां कोई हॉट एयर बैलून नहीं फटा है। सेक्टर 20 में एडवरटाइजिंग कंपनी का बैलून फटा है।

———————————

ये भी पढ़ें…

महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत:बैरिकेडिंग टूटने से हादसा, 60 घायल; मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजा

प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर भगदड़ में 35 से 40 लोगों की मौत के बाद सरकार एक्शन में है। रात को CM योगी ने टॉप अफसरों के साथ हाई लेवल की मीटिंग की। फिर महाकुंभ में अनुभवी ऑफिसर्स की ड्यूटी लगाई गई है। IAS आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी को तत्काल प्रयागराज पहुंचने को कहा गया है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular