Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहाकुंभ में विदेशी श्रद्धालुओं के सामान की चोरी: ओमान और अमेरिकी...

महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालुओं के सामान की चोरी: ओमान और अमेरिकी नागरिक समेत 6 लोगों के पर्स-मोबाइल गायब, FIR दर्ज – Prayagraj (Allahabad) News


प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन निगरानी के बावजूद श्रद्धालुओं के साथ चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं।

.

महाकुंभ मेला क्षेत्र में आई ओमान देश की नागरिक दीप्ति जेवापोद्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बताया- 14 जनवरी को संगम स्नान के दौरान उनका पर्स चोरी हो गया। पर्स में नकदी, मस्कट का आईडी कार्ड और भारतीय आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी डाक्यूमेंट थे। आईडी कार्ड के बिना अब उनके लिए अपने देश लौटना मुश्किल होगा।

दूसरी घटना अमेरिका के पॉल मिचेल बच्चान के साथ हुई, जिनका बैग अरैल घाट में भोजन करते समय चोरी हो गया। बैग में उनका पासपोर्ट, कैमरा, नगद रुपए और ग्लोबल कार्ड थे।

कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप और कपड़े उड़ाए इसी प्रकार तिगांव, फरीदाबाद, हरियाणा के रहने वाले जितेंद्र चौधरी ने बताया- पीडब्ल्यूडी कैंप पुल के पास खड़ी उनकी कार का शीशा तोड़कर चोरों ने कार की पिछली सीट पर रखे उनके लैपटॉप और कपड़े उड़ा दिए।

पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई है, लेकिन घटनाओं की संख्या बढ़ने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

मध्य प्रदेश के प्रेम बहादुर पुन का मोबाइल चोरी हो गया। प्रेम बहादुर और उनके साथियों ने संदिग्ध चोर को पकड़ कर तलाशी ली लेकिन उसके पास मोबाइल नहीं मिला। उसने बताया कि चोरी के बाद उसने मोबाइल अपने साथी को दे दिया था।

इसी तरह पश्चिम बंगाल के वीरभूम मधुरेवर की रहने वाली सिप्रा वेपराई और दिल्ली के प्रदुमन वर्मा के मोबाइल भी कुंभ मेला क्षेत्र से चोरी हो गए।

एफआईआर महाकुंभ कोतवाली थाने में दर्ज इन घटनाओं की एफआईआर महाकुंभ कोतवाली थाने में इन घटनाओं की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई है, लेकिन घटनाओं की संख्या बढ़ने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे महाकुंभ के दौरान अपने सामान की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। कीमती सामानों को सार्वजनिक स्थानों पर न छोड़ें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular