Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Homeदेशमहाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जले: खाना...

महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जले: खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे


प्रयागराज2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए।

अफसरों के मुताबिक, खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था। इसके बाद कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गए।

आग बुझाने के लिए 12 फायर ब्रिगेड भेजी गई थीं। फायर ब्रिगेड ने आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया। एक संन्यासी के एक लाख रुपए के नोट भी जल गए। मेला सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग से करीब 500 लोगों को बचाया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी को फोन कर घटना की पूरी जानकारी ली। आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।

मेला क्षेत्र में आग की तस्वीरें..

आग लगने के समय रेलवे ब्रिज से ट्रेन गुजर रही थी। उसी समय एक यात्री ने यह तस्वीर ली।

आग लगने के समय रेलवे ब्रिज से ट्रेन गुजर रही थी। उसी समय एक यात्री ने यह तस्वीर ली।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग की ड्रोन से ली गई तस्वीर।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग की ड्रोन से ली गई तस्वीर।

इस दौरान हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के जवानों ने सबको मौके से हटाया।

इस दौरान हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के जवानों ने सबको मौके से हटाया।

एक घंटे बाद आग पर काबू पाया, तस्वीरें

फायर ऑपरेशन के लिए तैनात है AWT, 50 फायर फाइटिंग पोस्ट महाकुंभ नगरी में फायर ऑपरेशंस के लिए एडवांस्ड फीचर वाले 4 आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (LWT) तैनात की गई हैं। इनमें वीडियो-थर्मल इमेजिनिंग जैसा एडवांस सिस्टम है। इसका इस्तेमाल बहुमंजिली और ऊंचाई वाले टेंट की आग बुझाने के लिए किया जाता है। LWT 35 मीटर की ऊंचाई तक आग बुझा सकती है।

महाकुंभ मेला क्षेत्र को फायर फ्री बनाने के लिए यहां 350 से ज्यादा फायर ब्रिगेड, 2000 से ज्यादा ट्रेंड मैनपावर, 50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं। अखाड़ों और टेंट में फायर प्रोटेक्शन इक्विपमेंट लगाए गए हैं।

महाकुंभ में आग लगने की घटना के पल-पल के अपडेट जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए

लाइव अपडेट्स

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गीता प्रेस के ट्रस्टी बोले-180 कॉटेज जले हैं

गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया, “लगभग 180 कॉटेज बने हुए थे। हमने बहुत सावधानी से बनाया। सभी को मना किया गया कि किसी प्रकार का अग्नि का कोई काम ना करें। जहां हमने सीमा बनाई उसके पार सर्कुलेटिव एरिया घोषित की गई थी। पता नहीं प्रशासन ने वे जगह किसे दी… उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारे तरफ आई और आग फैल गई। हमारा कुछ नहीं बचा सब खत्म हो गया। हमारी रसोई टीन शेड की थी, पक्की थी।”

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंत्री एके शर्मा ने गीता प्रेस से जुड़े लोगों से बात की

उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गीता प्रेस से जुड़े लोगों से मुलाकात की। उन्होंने अग्निकांड से हुए नुकसान का भी जायजा लिया।

44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीएम मोदी ने सीएम योगी को फोन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि कुशल फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुआ है। स्थिति नियंत्रण में है।

52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आग लगने का ड्रोन वीडियो

12:33 PM19 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

एक संन्यासी के 1 लाख रुपए जल गए

12:28 PM19 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

अखिलेश बोले- ऐसी घटना दोबारा न हो

महाकुंभ मेले में लगी आग का तुरंत गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए।

12:10 PM19 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

महाकुंभ में जहां आग लगी, वहां से भास्कर रिपोर्टर विकास श्रीवास्तव

12:03 PM19 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग का VIDEO

12:01 PM19 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचे

11:51 AM19 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

अग्निकांड पर DM रवींद्र कुमार बोले- गीता प्रेस शिविर तक आग पहुंची

11:46 AM19 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

पूरे मेला क्षेत्र की बिजली काटी गई

डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि फाइनल जांच चल रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं हो पाई है। गीता प्रेस के पास कुछ कैंप में आग लगी थी, उसको काबू कर लिया गया है। अंतिम जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

11:33 AM19 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

महिला श्रद्धालु बोली- लगातार पटाखे फोड़ने जैसी आवाज आने लगे

बरेली की रहने वाली महिला ने बताया- आधे घंटे पहले पटाखे की आवाज आई। आग कैसे लगी है। हमको नहीं पता है। आग लगने की वजह से सबको वहां हटवा दिया है। लगातार पटाखे जैसी आवाज आ रही है।

11:29 AM19 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

आग की 3 तस्वीरें

शहर और झूंसी को जोड़ने वाले ओवरब्रिज के नीचे यह आग लगी है।

शहर और झूंसी को जोड़ने वाले ओवरब्रिज के नीचे यह आग लगी है।

11:28 AM19 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

आग सेक्टर 19 से 20 में पहुंची, गीता प्रेस का शिविर भी चपेट में आया

महाकुंभ मेले के सेक्टर- 19 में लगी आग सेक्टर- 20 तक पहुंच गई। आसमान में धुएं का गुबार देख पूरे अफरा-तफरी मच गई। धर्म संघ का शिविर बताया जा रहा है। 50 से ज्यादा शिविर अभी तक चपेट में आ चुके हैं। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया है।

आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। अभी भी लगातार आग भड़क रही है। एनडीआरएफ की 4 टीमें ​​​​​​,​एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

20 सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं। तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और एसएसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंच गए हैं। एसएसपी मेला राजेश द्विवेदी का कहना है कि सेक्टर- 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी। आग पर काबू पर लिया गया है। कोई कैजुअल्टी नहीं है। कारणों की जांच की जा रही है।

11:28 AM19 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

रेलवे ब्रिज पर ट्रेन गुजरते समय नीचे आग की लपटें उठीं

जहां आग लगी है, वहीं ऊपर से रेलवे का ब्रिज गुजरा है। नीचे आग की लपटें उठ रही थीं, उसी समय यात्री ट्रेन भी गुजरी। हालांकि ट्रेन निकल गई। ट्रेन से यात्रियों ने भी वीडियो बनाए।

11:27 AM19 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

महाकुंभ में 100 महिलाएं नागा संन्यासी बन रहीं, 2 विदेशी, मुंडन करवाया, 7 पीढ़ियों का पिंडदान; बिना सिले सफेद वस्त्र पहने

प्रयागराज महाकुंभ में 2 विदेशी समेत 100 महिलाओं ने एक साथ नागा संन्यासी की दीक्षा ली। इसमें सभी आयु वर्ग की महिलाएं हैं। सभी जूना अखाड़े से जुड़ी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular