शनिवार को महापौर पुष्पमित्र भार्गव विधानसभा चार के वार्ड 72 के लोकमान्य नगर पहुंचे। यहां उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों, क्षेत्रीय पार्षद योगेश गेंदर और स्थानीय निवासियों के साथ दौरा किया।
.
महापौर ने निवासियों के साथ चर्चा की और अधिकारियों को क्षेत्र के कामों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि क्षेत्र की सभी पानी की लाइनों की रिपोर्ट तैयार करें, साथ ही जिनके काम करने हैं, उनके शॉर्ट टेंडर भी जारी करें।
रहवासियों ने बताई स्थानीय समस्याएं
महापौर ने कहा कि बगीचों की वर्तमान स्थिति को और बेहतर करने की जरूरत है, अधिकारियों से कहा है कि बगीचों को ठीक करें ताकि निवासियों का उपयोग किया जा सके। निवासियों ने जहां-जहां अंधेरा रहता है, वहां स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए भी महापौर से आग्रह किया। निवासियों की समस्याओं को सुनकर महापौर ने अधिकारियों को व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया और आगामी एक मार्च को इसका दोबारा रिव्यू करने के लिए कहा है। इस निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ स्थानीय निवासियों के अलावा अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अभिलाष मिश्रा, रोहित सिसोनिया, संजीव श्रीवास्तव सहित निगम के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।