पुलिस की गिरफ्त में आरोपी दीम रईस खान।
बुरहानपुर पुलिस ने एक चोरी का पर्दाफाश करते हुए महाराष्ट्र के एक हिस्ट्रीशीटर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नदीम रईस खान पिछले एक साल से बुरहानपुर में रहकर एक चाय की होटल पर काम कर रहा था और 8 मार्च को पांडुमल चौराहा स्थित राजरानी मेहता के मकान से
.
यह घटना तब हुई जब घर के सदस्य वाराणसी दर्शन के लिए गए हुए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की। आरोपी राजघाट और चकला तिराहे पर लगे कैमरे में कैद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने उसका स्केच तैयार किया और मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान की। यह जानकारी मिली कि आरोपी नया मोहल्ला में रहता है और उसका चेहरा स्केच से मेल खाता है।
साढ़े 45 हजार नकद और 13 लाख के जेवर बरामद
पुलिस ने नदीम को उसके घर से गिरफ्तार किया और पूछताछ में चोरी का सारा माल बरामद कर लिया। आरोपी से 45,500 रुपए नगद, 13.54 लाख रुपए के सोने और चांदी के जेवरात बरामद हुए।
पुलिस ने चोर के पास से चोरी का सामान बरामद किया।
ट्यूब से चोरी के तरीके सीखता था
आरोपी नदीम रईस खान 2015 से चोरी की वारदातों में शामिल था और अब तक महाराष्ट्र में 14 मामलों में उसकी संलिप्तता पाई गई है। वह यूट्यूब से चोरी के तरीके सीखता था और एक पाने की मदद से ताले तोड़ता था। पुलिस से बचने के लिए वह अपनी टी-शर्ट उतारकर फेंक देता था और सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करता था।
नदीम मूल रूप से महाराष्ट्र के भिवंडी, थाणे जिले का रहने वाला है और अकेले ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
एसपी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था
इस मामले में जानकारी देने वाले को एसपी देवेंद्र पाटीदार ने 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी। पुलिस टीम ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें सीएसपी गौरव पाटिल, टीआई कमल सिंह पंवार, उपनिरीक्षक हेमेंद्र चौहान, सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र पटिल और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।