मुंबई17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घटना पालघर के मानोर इलाके में मसाण नाका के पास रविवार शाम लगभग 5 बजे की है।
मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर केरोसिन से भरा एक टैंकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। इससे ट्रक में आग लग गई। घटना पालघर के मानोर इलाके में मसाण नाका के पास रविवार शाम लगभग 5 बजे की है।
हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। यह पूरी घटना पास लगे कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।

घटना के बाद टैंकर में आग लग गई।
बीस फीट की ऊंचाई से गिरा टैंकर
घटना स्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, ड्राइवर ने टैंकर पर कंट्रोल खो दिया था, जिससे टैंकर बेकाबू टैंकर फ्लाईओवर के किनारे से टकराकर बीस फीट की ऊंचाई से सीधे पुल के नीचे सर्विस रोड पर जा गिरा और टैंकर में तुरंत आग लग गई।
मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 2 घंटे तक बंद रहा
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की जानकारी दी। जिसके बाद अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। हादसे की वजह से हाईवे 2 घंटे तक बंद रहा। इसके बाद हाईवे को दोबारा खोल दिया गया।
प्रशासन का कहना है कि फिलहाल, इस हादसे की जांच जारी है। पता लगाया जा रहा है कि टैंकर ड्राइवर ने नियंत्रण कैसे खोया और आग कैसे लगी। जल्द ही पूरी रिपोर्ट सामने आएगी।
————————
सड़क हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
मथुरा में आगरा-दिल्ली हाईवे पर दो ट्रक भिड़े, एक ड्राइवर की हालत गंभीर

मथुरा में आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर 30 मार्च को जय गुरुदेव मंदिर के पास सुबह तड़के दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। कोलकाता से दिल्ली जा रहे केमिकल लदे ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक डिवाइडर पर जा चढ़ा। हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। कैंटर में लदा केमिकल सड़क पर बिखर गया। चालक को गंभीर चोटें आईं। पूरी खबर पढ़ें…