Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeमध्य प्रदेशमहावीर जन्मकल्याणक रथयात्रा पर सुबह होगी नवकारसी: पहली बार अनूठी पहल-...

महावीर जन्मकल्याणक रथयात्रा पर सुबह होगी नवकारसी: पहली बार अनूठी पहल- पूरे मार्ग पर खाने-पीने के नहीं लगाए जाएंगे स्टाल्स – Indore News


महावीर जन्मकल्याणक 10 अप्रैल को श्वेतांबर जैन समाज की रथयात्रा के अवसर पर समाजजनों की नवकारसी का आयोजन श्री नाकोड़ा जैन कॉन्फ्रेंस की ओर से किया जाएगा। भगवान महावीर जन्मकल्याणक को श्वेतांबर जैन समाज सुबह राजबाड़ा से शुरू करेगा।

.

इस बार आचार्य मुक्तिसागर सूरीश्वर महाराज ने श्वेतांबर जैन समाज में यात्रा व्यवस्थाओं में धार्मिक मान्यता अनुसार भगवान रथ में विराजित हो और श्रावक झूठे मुंह हो इससे पाप दोष लगता है। इसके चलते रास्ते के खाने-पीने की वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया। इस वजह से सभी समाजजनों की सुबह की नवकारसी की व्यवस्था श्री नाकोड़ा जैन कॉन्फ्रेंस ने शिव विलास पैलेस की ओर रखी है।

श्री नाकोड़ा जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय जैन (नाकोड़ा) ने बताया-

पहली बार पूरे रास्ते कोई किसी तरह का खाने-पीने की वस्तुओं का स्टॉल नहीं लगाए जाएंगे। श्वेतांबर जैन महासंघ न्यास ने आचार्य भगवंत के निर्देशों पर की गई व्यवस्था पर स्वीकारोक्ति दी है। अनूठी धार्मिक पहल का समाज के सभी समुदायों ने स्वागत किया है। नवकारसी का लाभ मनीष महिप सौरभ कोठारी परिवार को मिला। आयोजन श्री नाकोड़ा जैन कॉन्फ्रेंस की ओर से किया जाएगा।

QuoteImage

समन्वयक सौरभ कोठारी ओर पार्थ जैन (नाकोड़ा ) ने बताया कि नवकारसी की व्यवस्थाओं में नाकोड़ा भैरव भक्तों के अलावा अणु युवा मित्र मंडल, श्वेतांबर जैन ओसवाल संघ, तिलकेश्वर जैन मंदिर मित्र मंडल की टीम प्रबंधन का दायित्व संभालेंगे। यात्रा की सहभागिता वाले महिला मंडल की नवकारसी के लिए प्रवेश व्यवस्था अर्पण नर्सिंग होम की ओर से होगी। समाजजनों की व्यवस्था राजबाड़ा से शिवविलास पैलेस की ओर जाने वाले मार्ग की ओर से होगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular