Mahavir Jayanti 2025: महावीर जयंती 2025 में 10 अप्रैल को मनाई जा रही है. यह पर्व जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मोत्सव की स्मृति में मनाया जाता है. इस पावन दिन पर देशभर के जैन श्रद्धालु प्रार्थना और दान के माध्यम से भगवान महावीर को याद करते हैं. यह पर्व भगवान महावीर के तीन मुख्य सिद्धांतों, अहिंसा , सत्य और करुणा का प्रतीक है. भगवान महावीर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है. अपने जीवन में उन्होंने अहिंसाऔर नैतिक जीवन जीने की सीख दी. जैन ग्रंथों के अनुसार, उनका बचपन का नाम वर्धमान था और वे बिहार के एक राजघराने में जन्मे थे. महावीर जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम, प्रार्थनाएं और शोभायात्राएं निकाली जाती हैं, जो उनके उपदेशों की याद दिलाती हैं. आइए जानते हैं उनके 10 जीवन प्रेरणादायक विचार.
महावीर जयंती 2025: भगवान महावीर के जीवन बदलने वाले 10 प्रेरणादायक विचार
1. गुस्से से और गुस्सा पैदा होता है, लेकिन क्षमा और प्रेम से और क्षमा और प्रेम जन्म लेते हैं.
2. जो धरती, हवा, अग्नि, पानी और पेड़ों का अपमान करता है, वो अपनी ही ज़िंदगी का अपमान करता है.
3. खुद जीओ और दूसरों को भी जीने दो. किसी को मत दुख दो. हर प्राणी को जीवन प्यारा होता है.
4. आत्म-नियंत्रण की शुरुआत कुछ तपस्या से करो, जैसे उपवास करना.
ये भी पढ़ें- कहीं आप भी तो तिलक लगाते समय नहीं करते ये बड़ी गलती, इन नियमों को रखें ध्यान तभी मिलेगा पूरा का पूरा फल!
5. ईमानदारी से इंसान के शरीर, मन और वाणी में सच्चाई और तालमेल आता है.
6. अगर कोई आदत डालनी है, तो पूरी दृढ़ता के साथ डालो जब तक वो आदत पक्की न हो जाए, तब तक बिल्कुल ढील मत दो.
ये भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: कैंची धाम से वापस मिले कंबल का क्या करें? ऐसे करें सदुपयोग, पूरी होगी हर मनोकामना !
7. सब मेरे मित्र हैं, मेरा कोई शत्रु नहीं.
8. न मारो, न किसी को दुख दो. अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है.
9. किसी की रोजी-रोटी छीनना पाप है.
10. किसी भी जीव को चोट मत पहुंचाओ, उसे गाली मत दो, सताओ मत, दास मत बनाओ, अपमान मत करो, या उसे मारो नहीं.