शिवपुरी में भगवान महावीर की आरती कर की यात्रा की शुरुआत।
शिवपुरी में महावीर जयंती के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हिस्सा लिया। उन्होंने यात्रा की शुरुआत में भगवान महावीर की आरती की। जैन समाज के युवाओं के साथ सिंधिया ने पारंपरिक ढोल बजाकर कार्यक्रम में उत्साह बढ़ाया
.
सिंधिया ने सभी देशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का ‘जियो और जीने दो’ का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने समाज में शांति और अहिंसा का मार्ग अपनाने की बात कही।
बुधवार को दैनिक भास्कर के ‘फिट इंडिया एंड ग्रीन शिवपुरी’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे सिंधिया।
सिंधिया संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को ईसागढ़ के आनंदपुर ट्रस्ट में आएंगे। उन्होंने इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। सिंधिया चार दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं।
‘फिट इंडिया एंड ग्रीन शिवपुरी’ कार्यक्रम में हुए थे शामिल इससे पहले बुधवार को वे दैनिक भास्कर के ‘फिट इंडिया एंड ग्रीन शिवपुरी’ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। सिंधिया ने कहा कि हर व्यक्ति को रोज आधा घंटा अपने स्वास्थ्य को देना चाहिए। स्वस्थ नागरिक से ही देश स्वस्थ बनेगा।