लुधियाना| जैन स्थानक नूरवाला रोड पर महावीर जयंती समारोह श्रद्धा और उल्लास से मनाया। जिनशासन चंद्रिका श्रमणी सूर्या महासाध्वी वीरकान्ता, महासाध्वी वीना, महासाध्वी डॉ. अर्पिता, महासाध्वी डॉ. आर्याश्री और नवदीक्षिता साध्वी वीरांशी की उपस्थिति में कार्यक
.
नूरवाला रोड के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई फेरी पुनः स्थानक पहुंची। वहां महासाध्वी वीरकान्ता के पाठ के साथ इसका समापन हुआ। इसके बाद भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। ध्वजारोहण रजत जैन, उनकी पत्नी तृषि जैन और उनके पुत्र ने किया।