रायसेन में रविवार शाम भगवान चित्रगुप्त प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में कायस्थ समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली। यात्रा का शुभारंभ मुखर्जी नगर से हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई चित्रगुप्त मंदिर तक पहुंची। शोभायात्रा में समाज के महिला-पुरुष और बच्च
.
शोभायात्रा के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण की, वहीं पुरुष साफा पहनकर शामिल हुए। कई जगहों पर समाजजनों ने आतिशबाजी कर और पुष्प वर्षा के माध्यम से यात्रा का भव्य स्वागत किया। यह शोभायात्रा सागर रोड, शासकीय कन्या स्कूल, सागर तिराहा और महामाया चौक से होती हुई चित्रगुप्त मंदिर पहुंची। महामाया चौक पर श्री हिंदू उत्सव समिति और अनिल श्रीवास्तव मित्र मंडली ने समाजजनों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
चित्रगुप्त मंदिर परिसर में विधिवत पूजन-अर्चना, हवन और भजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राजनीतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अमित श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ. अमित श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव, रामकृष्ण श्रीवास्तव, भूपेंद्र श्रीवास्तव, मनोज सक्सेना, संजय सक्सेना, नीरज सक्सेना, नवीन श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, उमाशंकर श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
शोभायात्रा की तस्वीरें देखिए
बच्चियों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण की।

शोभयात्रा में लड़कियों ने नृत्य किया।

समाज के लोग यात्रा में शामिल हुए। जगह-जगह उनका स्वागत किया गया।

महिलाओं ने भी भजनों पर नृत्य किया।