सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के अमहा वार्ड-7 में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पति ने गले मे रस्सी लगा कर पत्नी की हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या की बात कह रहे थे।
.
बताया जा रहा है कि एक दिन पहले पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। घर में महिला के शव मिलने की सूचना पर वहां भीड़ जुट गई। इसी बीच स्थानीय लोगों की जानकारी पर मृतका पिंकी देवी के मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मायके वालों का कहना है कि जब वे लोग पहुंचे तो बेटी की बॉडी जमीन पर पड़ी थी। उसको देखने के बाद उसके होश उड़ गए। फिर सूचना मिलते ही पिपरा पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। पुलिस घटना के विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुट गई है।
परिजनों ने बताया पूर्व में भी कई बार पिंकी देवी के पति शंकर सदा ने जान से मारने का प्रयास किया था और वह आज कामयाब भी हो गया। घटना के बाद घर से दोनों भाई फरार भी हो गया है। इधर, पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि मृतका के गले पर रस्सी से बंधे होने का जख्म मिला है। पुलिस घटना के मद्देनजर विभिन्न बिंदुओं पर जांच और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।