Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढमहिला की हत्या के बाद आरोपी फांसी में झूला: रानी तरई...

महिला की हत्या के बाद आरोपी फांसी में झूला: रानी तरई के खार में पेड़ से लटकी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी – durg-bhilai News


दुर्ग जिले के रानी तरई थाना क्षेत्र में एक हत्या के आरोपी ने खुद को फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

.

छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि 20 नवंबर की सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक का शव रानी तरई के खार में एक पेड़ से लटका हुआ है। पुलिस मौके पहुंची तो देखा कि युवक ने गमझे के सहारे पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाकर खुदकुशी की है।

पुलिस ने शव को भेजा पीएम के लिए

पुलिस ने सभी लोगों के सामने शव को नीचे उतारा। पंचनामा कार्रवाई के दौरान मृतक की पहचान दीपचंद देवांगन निवासी चरामा के रूप में हुई। जब उसके जेब की तलाशी ली गई तो उसमें से ड्राइविंग लाइसेंस और एक बुलेट की आरसी मिली। डीएल में दीपचंद का नाम लिखा था और आरसी में किसी महेंद्र कुमार का नाम था।

इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रानी तरई सीएचसी में भेज दिया और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी। मृतक की पत्नी और माता पिता सीएचसी पहुंचे, जहां उनके सामने उसका पोस्टमार्टम किया गया।

जब्त की गई बुलेट की आरसी

जब्त की गई बुलेट की आरसी

महिला की हत्या कर फरार था आरोपी

सीएसपी पाटिल ने बताया कि पुलिस की जांच में यह पता चला है कि दीपचंद आदतन शराबी थी। उसने 17 नवंबर 2024 की रात चरामा क्षेत्र में एक महिला की हत्या की हत्या कर दी थी। उसके बाद वो वहां से बुलेट लेकर फरार हो गया था।

आरोपी 17 नवंबर की रात पास के कुरुद क्षेत्र में अपनी ससुराल में रहा। इसके बाद अगली सुबह 18 को वहां से निकल गया और रानी तरई आया। इसके बाद यहां जमकर शराब पी। 19 की रात वो एक खेत (खार) के पास गया और पेड़ में चढ़कर फांसी लगा ली। इसके बाद 20 नवंबर की सुबह उसकी लाश को देखा गया।

गमछे के सहारे लगाई थी फांसी

गमछे के सहारे लगाई थी फांसी

बाजार पारा से जब्त की गई बुलेट

दीपचंद जिस बुलेट से आया था वो भी पुलिस ने जब्त कर ली है। बुलेट रानी तरई में बाजार पारा क्षेत्र से जब्त की गई है। दीपचंद ने बुलेट को वहीं खड़ा किया और पैदल खार पहुंचा और फिर फांसी लगाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular