इंदौर के एरोड्रम थाने में एक महिला डेंटल डॉक्टर ने अपने दोस्त पर छेड़छाड़, ब्लैकमेल और धमकी देने का केस दर्ज कराया है। डॉक्टर का कहना है कि दोस्त ने पहले बात करने का दबाव बनाया और फिर ब्लैकमेल कर परेशान करने लगा।
.
भोपाल में हुई दोस्ती, इंदौर में शुरू हुई परेशानियां
डॉक्टर ने बताया कि पढ़ाई के लिए वह भोपाल गई थी। वहां उसकी दोस्ती राहुल यादव नाम के युवक से हुई, जो भोपाल के पुरनिया इलाके का रहने वाला है। राहुल अक्सर अपने भाई से मिलने भोपाल आता था। दोनों की मुलाकातें बढ़ीं और दोस्ती हो गई। वे साथ घूमने-फिरने भी लगे।
जनवरी 2024 में डॉक्टर ने अपनी पढ़ाई पूरी की और इंदौर आकर एक निजी अस्पताल में नौकरी शुरू कर दी। इसके बाद राहुल से बातचीत बंद हो गई। लेकिन सितंबर 2024 में राहुल ने अचानक कॉल करना शुरू कर दिया। उसने धमकी दी कि अगर डॉक्टर ने उसकी बात नहीं मानी, तो वह कुछ निजी फोटो उनके पिता को भेज देगा। डर के कारण डॉक्टर उससे बात करने लगी।
व्हाट्सएप पर धमकी और वीडियो भेजकर किया ब्लैकमेल
राहुल ने डॉक्टर को व्हाट्सएप पर धमकी दी कि वह परिवार को बदनाम कर देगा। इसके बाद राहुल ने डॉक्टर के भाई को एक वीडियो भेज दिया। पीड़िता ने सारी बात अपने परिवार को बताई। उनके कहने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने राहुल यादव के खिलाफ छेड़छाड़, ब्लैकमेल और धमकी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।