मंदसौर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पहले भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में विशेष आयोजन किया गया। शिवना नदी के घाट पर सैकड़ों महिलाओं ने शिवना मैया और पशुपतिनाथ भगवान की आरती की।
.
गायत्री परिवार की 50 महिलाएं पीले वस्त्रों में आरती में शामिल हुईं। इस खास मौके पर पशुपतिनाथ मंदिर को गुलाबी रोशनी से सजाया गया। शिवना के घाटों पर दीप प्रज्वलन से रौनक बढ़ाई गई। महिला दिवस पर मंदिर की सभी व्यवस्थाएं महिलाओं के हाथों में रहीं। आरती से लेकर पूजन और दिनभर के कार्यक्रमों का संचालन महिलाओं ने किया।
सैकड़ों महिलाओं ने शिवना मैया और पशुपतिनाथ भगवान की आरती की।
कार्यक्रम में विधायक विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर और पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से कलेक्टर अदिति गर्ग, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, एसडीएम मंदसौर और जिला परियोजना अधिकारी चौहान भी शामिल हुए। बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें और पत्रकार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
देखें तस्वीरें…

