हादसा दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
धार में बुधवार सुबह गुलमोहर का पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई। बच्चा और एक युवक घायल हैं। कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। राहगीरों की मदद से महिला और बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बच्चे का उपचार जार
.
घटना शहर के पुराने नगर पालिका परिसर के सामने की है। बुधवार सुबह करीब 9 बजे कई सालों पुराना गुलमोहर का पेड़ गिर गया। यहां से गुजर रही बुजुर्ग महिला पेड़ की चपेट में आ गई। वह काफी देर तक नीचे ही दबी रही। जिस कारण उसकी मौत हो गई।
एसडीएम रोशनी पाटीदार, नपा सीएमओ विकास डावर और थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से पेड़ हटवाया। एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में मौजूद अन्य पेड़ों की भी छटाई करवा रहे हैं। ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुखद घटना नहीं हो।
पेड़ के नीचे और आसपास खड़े वाहन दबने से क्षतिग्रस्त हो गए।
दो लोग घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त हादसे में चाय की दुकान पर काम करने वाले अजय को मामूली चोट आई है। पूरा हादसा सामने की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। फुटेज में दिख रहा है कि पेड़ के गिरने के बाद एक युवक भागकर महिला की जान बचाने का प्रयास भी कर रहा है।
पेड़ के नीचे दबने से बतूलबी की मौत हो गई।
मृतक के परिवार को 50 हजार की सहायता राशि प्रशासन ने मृतक बतूलबी के परिजनों को रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है। बतूलबी के पति लाल मोहम्मद पुरानी नगर पालिका के पास सब्जी की दुकान लगाते हैं। महिला का एक बेटा फारूक और चार बेटियां हैं। सुबह के समय परिवार दुकान लगाने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच हादसा हो गया।