Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeराज्य-शहरमहिला बैंककर्मी का आरोप- लेडी पुलिसकर्मी ने मोबाइल छीना: मारपीट की,...

महिला बैंककर्मी का आरोप- लेडी पुलिसकर्मी ने मोबाइल छीना: मारपीट की, टीकमगढ़ में हेलमेट चेकिंग के दौरान विवाद – Tikamgarh News



टीकमगढ़ में एक महिला बैंककर्मी और महिला पुलिसकर्मी के बीच विवाद का मामला सामने आया है। HDFC बैंक की कर्मचारी सपना यादव ने एसपी से शिकायत की है।

.

सपना का कहना है कि वह बैंक के काम से विजिट पर जा रही थीं। पपौरा बायपास चौराहे पर चेकिंग के दौरान महिला आरक्षक अफरोज खान ने उनका चालान काटा। इसके बाद उनसे बदतमीजी की।

जब सपना ने इसका वीडियो बनाना शुरू किया तो आरक्षक ने उनका मोबाइल छीन लिया और हाथ मोड़ दिया। आरोप है कि महिला आरक्षक उन्हें मारने के लिए भी दौड़ी, लेकिन आसपास के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद महिला आरक्षक ने धमकी देते हुए कहा कि अगर सपा के पास शिकायत दर्ज कराई तो नौकरी नहीं करने दूंगी।

थाना प्रभारी बोले- मामले की जांच जारी

इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा का कहना है कि जिले में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए रोज चेकिंग की जाती है। इस मामले में बिना हेलमेट के लिए नियमानुसार चालान काटा गया था और रसीद भी दी गई थी। पुलिस पर लगे अभद्रता के आरोपों की जांच की जा रही है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों के बीच नोकझोंक होते दिखाई दे रही है। एसपी मनोहर मंडलोई ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular