कुल्हाड़ी से महिला पर ताबड़तोड़ वार किया। उसके सिर और गले पर गहरे घाव बन गए थे।
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मंगलवार को महिला सरपंच को उसके जेठ ने कुल्हाड़ी से काट डाला। महिला अपने जेठ के परिवार को परेशान करती थी, मजाक उड़ाती थी, जिससे प्रताड़ित होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। मामला तुमला थाना क्षेत्र के डोंगादरहा का है।
.
मरने वाली सरपंच का नाम प्रभावती सिदार (37) है। आरोपी ने बताया सरपंच प्रताड़ित करती थी, वह पत्नी और 3 बेटियों को जहर देकर खुद सुसाइड करने वाला था, इससे पहले महिला को रास्ते से हटाने के लिए कुल्हाड़ी से मार दिया।
मृतिका सरपंच के चेहरे, गर्दन और कई हिस्सों पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ये वारदात 1 अप्रैल की है। आरोपी को शक था कि महिला सरपंच प्रभावती सिदार (37) उसके परिवार पर कुछ जादू टोना करा रही है, जिससे उसके परिवार के लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसी शक में और जलन में आरोपी ने महिला को मारकर ठिकाने लगाने की साजिश रची।
मंगलवार को महिला नहा रही थी, तभी आरोपी जेठ कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा। इस दौरान बाड़ी में मौजूद महिला पर ताबड़तोड़ वार किया। उसके सिर और गले पर गहरे घाव बन गए थे। आंगन, बाथरूम और आसपास खून ही खून बिखरा मिला था।

महिला सरपंच की हत्या के बाद गांव के लोगों और परिजनों की भीड़ जुट गई।
बाड़ी के पास मम्मी उल्टा गिरी हुई थी
मृतिका की बेटी मनीषा सिदार ने बताया कि जब हमने घर आकर देखा तो मम्मी उल्टी पड़ी थी। हम मम्मी को तुरंत कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मम्मी के शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे।

मृतिका की बेटी मनीषा सिदार ने कहा कि मम्मी को बेरहमी से मारा गया है। खून से सनी हुई थी।
डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद
पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपा। हत्या को लेकर पुलिस ने साइबर सेल, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद ली गई।
पुलिस ने बताया कि शुरुआत में राजनीतिक साजिश का शक था, लेकिन घटनास्थल की जांच और परिजनों से पूछताछ के बाद संदेह घर के ही लोगों की ओर मुड़ा। पुलिस ने पहले मृतिका की जेठानी से पूछताछ की।

महिला सरपंच को उसके जेठ ने कुल्हाड़ी से काट डाला। पुलिस ने आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी बोला- अपने किए का कोई पछतावा नहीं
इस दौरान मृतिका की जेठानी पुलिस को गुमराह करने लगी, पुलिस के सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे रही थी। इसके बाद पुलिस ने जेठ पुस्तम सिंह सिदार से सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस से बोला कि उसे अपने किए का कोई पछतावा नहीं है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में उपयोग कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
……………………………………..
हत्या से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
पत्थर-सब्बल-लाठी से पीट-पीटकर किसान को मार डाला, LIVE VIDEO:पड़ोसी ने बेटों संग मिलकर की हत्या; बिलासपुर में रास्ता बनाने को लेकर हुआ विवाद

बिलासपुर में एक किसान को उसके पड़ोसी ने पीट-पीटकर मार डाला।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक किसान की हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें पड़ोस के एक ही परिवार के चार लोगों ने मिलकर पत्थर, लाठी और सब्बल से किसान युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कब्जे की जमीन पर रास्ता बनाने को लेकर दो पक्ष में विवाद हुआ था। पढ़ें पूरी खबर…