Wednesday, May 21, 2025
Wednesday, May 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहिला हिंसा के खिलाफ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन: लोक गायिका नेहा...

महिला हिंसा के खिलाफ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर हुए मुकदमे की उच्च स्तरीय जांच की करी मांग – Kanpur News



कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते पार्टी के सदस्य।

भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) कानपुर जिला कमेटी ने 2 से 8 मई तक बढते महिला अपराधों, दलितों के उत्पीड़न और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के खिलाफ पर्चा वितरण कर जन-जागरण अभियान चलाया।

.

इसी क्रम में पार्टी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

इन मामलों की हो गंभीरता से जांच

ज्ञापन में कहा गया कि करछना, इलाहाबाद में दलित युवक की गेहूं का बोझ ढोने से मना करने पर अपराधियों ने हत्या कर गेहूं के बोझ में ही उसे जला दिया।

हाल ही में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर तथा प्रो. माद्री के खिलाफ लखनऊ में अभियोग पंजीकृत किया जाना लोकतांत्रिक अधिकारों तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है।

महिलाओं पर हो रहा अत्याचार

महिलाओं पर, अल्पसंख्यकों पर प्रदेश के स्तर पर अपराधों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसी घटनाओं को प्रशासनिक स्तर पर ही इसे दबा दिया जाता है।

ज्ञापन में ये लिखी 3 मांगे

– प्रदेश में तेजी से बढ़ते हुए महिलाओं पर, दलितों पर, अल्पसंख्यकों पर हमलों को रोका जाए।

– हमले के दोषियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए।

– हिंसा के शिकार पीड़ित परिवारों को त्वरित न्याय व आर्थिक सरकारी सहायता प्रदान की जाए।

ज्ञापन देने वालों में अशोक तिवारी, गोविंद नारायण, उमाकांत, विनोद पांडेय, सीमा कटियार, मोहम्मद वसी, महबूब आलम आदि लोग मौजूद थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular