Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeछत्तीसगढमहुआ बिनने गई महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला: बलरामपुर...

महुआ बिनने गई महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला: बलरामपुर में 17 दिनों में सातवीं मौत, झारखंड से घुसे दंतैल हाथी से दहशत – Balrampur (Ramanujganj) News


बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के पोकली महुआ जंगल में महुआ बिनने गई महिला को दंतैल हाथी ने पटक-पटककर मार डाला। महुआ बिनने गई अन्य महिलाओं ने भागकर जान बचाई पिछले 17 दिनों में बलरामपुर में हाथियों के हमले में यह सातवीं मौत है। यह हाथी रामानु

.

जानकारी के मुताबिक, वाड्रफनगर ब्लॉक के ग्राम स्याही निवासी यशोदा दास (58) बुधवार सुबह महुआ बिनने के लिए जंगल में करीब 7 किलोमीटर अंदर गई हुई थी। उसके साथ अन्य महिलाएं भी थीं। यशोदा महुआ बिन रही थी, उसी दौरान दंतैल हाथी पहुंच गया। अन्य महिलाएं दौड़कर भाग निकलीं। यशोदा भाग नहीं सकी। हाथी ने उसे दौड़ाकर सूंढ़ से पकड़ लिया और पटक-पटककर मार डाला।

वन अमला मौके पर पहुंचा, आसपास के गांवों में अलर्ट घटना की सूचना पर वाड्रफनगर एसडीओ फारेस्ट अनिल सिंह पैकरा के साथ रेंजर एवं वनकर्मी मौके पर पहुंचे। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसडीओ (फारेस्ट) अनिल सिंह पैकरा ने बताया कि उक्त हाथी झारखंड से बलरामपुर जिले में घुसा है। रामानुजगंज वन परिक्षेत्र से होते हुए वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में यह हाथी विचरण कर रहा है। मंगलवार को भी वन अमले ने स्याही सहित रजखेता, वाड्रफनगर, कोटराही, करमडीहा आदि गांवों में मुनादी कराकर हाथी की मौजूदगी की जानकारी दी थी। सभी गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है।

झारखंड से आए हाथी ने अब तक ली 5 जानें

बाइक से छोड़कर गए थे महुआ बिनने अनिल पैकरा ने बताया कि वन विभाग द्वारा जंगल न जाने की मुनादी कराने के बावजूद बुधवार सुबह मृतका यशोदा दास के बेटे उसे बाइक में बैठाकर जंगल में छोड़कर गए थे। जहां घटना हुई है, वहां से मृतका का घर करीब 7 किलोमीटर दूर है। अन्य महिलाएं भी महुआ बिनने जंगल में गई थी।

16 दिनों में हाथियों के हमले में मौत

  • 31 मार्च – झारखंड से आए दंतैल हाथी ने शाम रामानुजगंज क्षेत्र के फुलवार गांव में पति-पत्नी, उस्मान अंसारी (50 साल) और अस्मीना अंसारी (45 साल) पर हमला कर दिया था। अंबिकापुर में मिशन हॉस्पिटल में देर रात अस्मीना की मौत हो गई थी। इलाज के दौरान उस्मान की भी मौत हो गई।
  • 01 अप्रैल- हाथी ने रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के रामपुर में महुआ बिनने गए दुर्गा प्रसाद (48 साल) को कुचल दिया था। वह अंबिकापुर कमिश्नर ऑफिस में चपरासी था। हाथी के हमले में दुर्गा प्रसाद की मौके पर मौत हो गई थी।
  • 2 अप्रैल- हाथी ने शंकरगढ़ क्षेत्र में महुआ बिनने गई गिद्दी कोरवा (50) को मार डाला था। हालांकि इस घटना में जशपुर से बलरामपुर जिले में घुसा दूसरा हाथी था।
  • 3 अप्रैल- जशपुर से घुसे हाथी ने बलरामपुर जिले के घाघरा में खेत में पानी देने गए युवक को हाथी ने कुचल दिया।
  • 8 अप्रैल- झारखंड से आए दंतैल हाथी ने रामानुजगंज के चाकी में देवलाल को दौड़ाकर पकड़कर फेंक दिया।
  • 16 अप्रैल- झारखंड से आए दंतैल हाथी ने पोकली महुआ जंगल में महुआ बिनने गई महिला को कुचलकर मार डाला।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular