महू में कामधेनु गोशाला का भूमिपूजन करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। डॉ. यादव ने कहा, गोशाला से अच्छा स्थान कोई नहीं हो सकता। भारत में रहकर जिसे गोशाला से बदबू आए, वह भार
.
डॉ. यादव ने ग्राम आशापुरा में 10 हजार गायों के लिए 80 बीघा में बनने वाली कामधेनु गोशाला के भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा- आज हमने गोशाला का भूमिपूजन किया है। वहीं रविवार को भोपाल में देश के गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में प्रदेश सरकार हर घर में गो पालन करते हुए दूध उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर योजना शुरू की जाएगी।
इस योजना के माध्यम से जो 25 से ज्यादा गाय खरीदेगा उसे 25 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा है कि ग्राम आशापुरा में निगम द्वारा विकसित की जाने वाली यह गोशाला न केवल सबसे बड़ी होगी, बल्कि सबसे ज्यादा व्यवस्थित और बेहतर भी होगी।