Thursday, May 22, 2025
Thursday, May 22, 2025
Homeहरियाणामहेंद्रगढ़ की हकेवि शोधार्थी ने पाया प्रथम पुरस्कार: राष्ट्रीय संगोष्ठी में,...

महेंद्रगढ़ की हकेवि शोधार्थी ने पाया प्रथम पुरस्कार: राष्ट्रीय संगोष्ठी में, फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग की एम. फार्म की छात्रा है – Mahendragarh News



हकेवि छात्रा अमानत विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार के साथ

सेंट्रल यूनिवर्सिटी महेंद्रगढ़ की शोधार्थी ने राष्ट्रीय संगोष्ठी में पाया प्रथम पुरस्कार। नेक्स्ट-जनरेशन मेडिसिन एंड आईपी स्ट्रैटेजी में पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीता है।

.

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग की एम. फार्म की छात्रा अमानत ने एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी नेक्स्ट-जनरेशन मेडिसिन एंड आईपी स्ट्रैटेजी (NEXMED-IP 1.0) में पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने अमानत को बधाई देते हुए उनके शोध कार्य में उनकी सुपरवाइजर डॉ. मनीषा पांडेय, सह-प्रेक्षक डॉ. मुलाका मारुति और डॉ. तरुण कुमार के प्रयासों की भी सराहना की।

डॉ. मनीषा पांडेय ने बताया कि इस संगोष्ठी का आयोजन हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद, के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय द्वारा आईपीआर, लीगल एंड एथिकल मैटर सेल और केईआईसी फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। इस उपलब्धि के अंतर्गत अमानत को निःशुल्क पेटेंट ड्राफ्टिंग और फाइलिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी। यहां बता दें कि अमानत की पोस्टर प्रस्तुति एच-7 यौगिक की फेफड़ों के कैंसर के इलाज में संभावित एंटी-कैंसर क्रिया पर आधारित थी। इस प्रस्तुति को विशेषज्ञों ने प्रभावशाली और नवाचारी बताया गया। अमानत की यह उपलब्धि हकेवि में नवाचार और अनुसंधान की सशक्त संस्कृति को दर्शाती है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular