Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeहरियाणामहेंद्रगढ़ में आज DC का समाधान शिविर: शिकायतें सुन मौके पर...

महेंद्रगढ़ में आज DC का समाधान शिविर: शिकायतें सुन मौके पर होगा समाधान; कैंप में सभी विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद – Mahendragarh News



समाधान शिविर में डीसी लोगों की समस्याएं सुनते हुए (फाइल फोटो)

महेंद्रगढ़ में आज मंगलवार को लघु सचिवालय में समाधान शिविर लगाया जाएगा। इसमें डीसी लोगों की शिकायतें सुनेंगे और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बाकी बची हुई समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को जल्दी निपटारे के निर्देश देंगे।

.

डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि समाधान शिविर का उद्देश्य है कि लोगों को अपनी समस्याओं का जल्द समाधान मिल सके। वह भी एक ही जगह एक ही छत के नीचे। यहां इस शिविर में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहते हैं। जिससे लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर अन्य ऑफिसों के चक्कर न काटने पड़े। इसी के उद्देश्य से सरकार यह समाधान शिविर लगा रही है, जिससे लोगों को जल्दी न्याय मिल सके।

डीसी समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हैं कि वे लंबित शिकायतों का जल्द निपटारा सुनिश्चित करें।शिविर में पंचायत जमीन पर अवैध कब्जों, बिजली, पानी, परिवार पहचान पत्र, बुढ़ापा पेंशन, बेरोजगारी भत्ता व अन्य समस्याओं के संबंधित शिकायत आती है। जिनको संबंधित अधिकारियों को भेज कर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश देते।

शिविर में उनसे बात कर सकते हैं

डीसी समाधान शिविर में आने वाले लोगों से पूछताछ करता है कि। आपकी समस्याओं को संबंधी अधिकारी समय पर उसकी सुनवाई करता है या नहीं। उनसे बेझिझक बात कर सकते हैं जिससे उनका समाधान जल्द से जल्द करवाया जा सके।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular