हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव सुरेहती पिलानियां में खांसी-जुकाम की दवाई की जगह जहरीली दवाई खा लेने से साढे़ 15 साल की लड़की की मौत होने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची सतनाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और चचेरे भाई की शि
.
शुरू से ही नाना के पास रहती थी
जानकारी अनुसार सुरेंद्र गांव छपार थाना सदर चरखी दादरी निवासी ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि मेरे चाचा सतबीर और उसकी पत्नी का देहांत हो चुका है। मेरे चाचा सतबीर की लड़की जिसकी उम्र साढ़े 15 वर्ष है, जो शुरू से ही अपने नाना मीर सिंह के पास रहती थी और मैं भी अपने नाना के पास रह रहा हूं। जो मेरी चचेरी बहन सर्दी जुकाम होने के कारण रात को करीब 10 बजे खांसी की दवाई की जगह जहरीली दवाई ले ली।
डॉक्टर ने किया रेफर
जहरीली दवाई लेने के कारण उसकी तबीयत खराब होने लगी, जिसे इलाज के लिए सतनाली के एक निजी अस्पताल में लेकर आए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने रेफर कर दिया। फिर मेरी चचेरी बहन को महेंद्रगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए। जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद मेरी बहन को मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर किसी पर कोई शक नहीं है। मेरी चचेरी बहन का पोस्टमॉर्टम करवाया जाए।