हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक टेंपो ने रॉन्ग साइड में आकर बाइक के आगे रोका। जिससे बाइक चालक घायल हो गया। घायल का इलाज पीजीआई रोहतक में चल रहा है। मंगलवार परिजनों ने सतनाली पुलिस थाना में शिकायत दी, कि आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
.
रेवाड़ी के गांव परखोतमपुर निवासी टिंकू ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। 20 मार्च को वह अपनी मोटरसाइकिल से राजस्थान के सूरजगढ़ से अपने गांव आ रहा था। जब वह सतनाली से महेंद्रगढ़ रोड पर गांव सुरेहती जाखड़ के बस स्टैंड के नजदीक पहुंचा तो एक टेंपो (छोटा हाथी) उसके आगे गफलत व लापरवाही से चला रहा था और फिर अचानक रॉन्ग साइड में आकर ब्रेक लगा दिया।
जिससे उसकी बाइक से टक्कर हो गई और उसकी बाइक टूट गई और उसे भी काफी चोटें लगी। वहां उपस्थित लोगों ने एम्बुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाया और उसे सतनाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। अब वह पीजीआई में अपना इलाज करवा रहा है। मंगलवार अपनी शिकायत पुलिस में दी। अज्ञात टेंपो ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।