हरियाणा के महेंद्रगढ़ के सतनाली में दिनदहाड़े एक महिला का बैग काटकर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। महिला अपने पति के साथ बस में सामान रख कर जूस पीने गई थी। महिला की शिकायत पर सतनाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
.
गांव ढाका मांडी जिला झुंझुनू राजस्थान निवासी सुनीता कुमारी ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसका पति CISF हैदराबाद में कार्यरत है। वह अपने बच्चों सहित अपने पति के साथ रहती है। 24 अक्टूबर को उसका पति छुट्टी लेकर अपने गांव ढाका मांडी आया था। 26 अक्टूबर को वह अपने पति के साथ सतनाली में किसी कार्य से आई थी।
वह अपने घर जा रही थी, तब एक प्राइवेट बस में अपना सामान रखकर वह अपने पति के साथ जूस पीने के लिए एक दुकान पर चले गए थे। जब वह जूस पीकर वापस बस में आए, तब उसने अपना बैग चेक किया तो बैग बस के पीछे की सीट के पास मिला। इसको किसी ब्लड से काटा हुआ था। उसने बैग को चेक किया तो बैग से सोने की 1 चेन लॉकेट सहित, सोने का 1 मंगलसूत्र, सोने की कान की बाली व चांदी की 3 जोड़ी पाजेब गायब मिली।