Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeहरियाणामहेंद्रगढ़ में बिजली कर्मियों पर हमला, 7 घायल: गाड़ी के शीशे...

महेंद्रगढ़ में बिजली कर्मियों पर हमला, 7 घायल: गाड़ी के शीशे तोड़े,मोबाइल छीना; बोले- दोबारा चेकिंग करने आए तो बुरा हाल करेंगे – Mahendragarh News



अस्पताल में भर्ती घायल जेई विजय कुमार।

महेंद्रगढ़ में बिजली चोरी की जांच करने पहुंची टीम पर लोगों ने लाठी-डंडों से हमला दिया। जिससे जेई समेत 7 कर्मचारियों को चोटें आई हैं। इसके साथ ही गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। वीडियो बना रहे लाइनमैन का मोबाइक भी छीन लिया है। आरोपियों ने धमकी दी है कि अगर दो

.

दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम कनीना के जेई विजय कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह सोमवार 16 दिसंबर को गांव मोड़ी के पास टोलवा की ढाणी में बिजली चोरी पकड़ने के लिए अपनी टीम के साथ गए थे।

उन्होंने कहा कि टीम गांव मोड़ी के पास टोलवा की ढाणी में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सुनील, परमवीर, हरीश, ब्रह्म प्रकाश, लालाराम, नरेश अन्य लोगों ने लोहे की रोड लाठी- डंडों से टीम पर अचानक हमला कर दिया।

सरकारी गाड़ी के शीशे तोड़

जेई विजय कुमार ने कहा कि आरोपियों ने पथराव कर सरकारी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। वहीं घटना का वीडियो बना रहे लाइनमैन राकेश कुमार का मोबाइल छीन लिया, जिसमें बिजली चोरी की वीडियो ग्राफी कैद है। जेई विजय कुमार ने कहा कि आरोपियों ने धमकी दी है कि अगर भविष्य में दोबारा चेकिंग की, तो आपके साथ इससे भी ज्यादा मार पिटाई की जाएगी और जान से मारने देंगे।

हमले में ये कर्मचारी हुए घायल

जेई विजय कुमार ने कहा कि उनकी टीम में जेई आनंद, एएफएम राकेश , एएफएम संदीप, लाइनमैन संजय, एएलम धर्मवीर और ड्राइवर वीरेंद्र थे। जिसमें सभी को चोटों आई हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular