Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeहरियाणामहेंद्रगढ़ में रोड एक्सीडेंट में युवक घायल: मामा के घर शादी...

महेंद्रगढ़ में रोड एक्सीडेंट में युवक घायल: मामा के घर शादी में आया था; रोड किनारे खड़ा था, गाड़ी ने ठोका – Mahendragarh News



हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रतीकात्मक फोटो।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक बाइक व गाड़ी के एक्सीडेंट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मामा की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

गांव नांगल सिरोही निवासी कैलाश ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 28 नवंबर को परिवार में लड़की की शादी थी। इसमें उसका भांजा राहुल निवासी लिशान भी आया हुआ था। अंकित राहुल को लेकर विवाह स्थल पर आ रहा था। विवाह स्थल के पास उसे लघु शंका लगी थी। इस दौरान अंकित नांगल सिरोही ने ​नांगल सिरोही बाइपास नजदीक डेरोली जाट मोड, रोड के साइड में कच्चे रास्ते में बाइक खड़ी करके लघु शंका करने लगा।

उसने बताया कि इस दौरान राहुल बाइक के पास खड़ा था। कुछ देर बाद नारनौल की तरफ से एक गाड़ी आई। गाड़ी का ड्राइवर अपनी गाड़ी को तेज गति व लापरवाही से चलता हुआ आया और सड़क किनारे कच्चे में खड़ी बाइक और राहुल को टक्कर मार दी। इसमें गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में उसका भांजा बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर ड्राइवर के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। ड्राइवर की पहचान तुलाराम चौक सतनाली मोड शक्ति कॉलोनी नीतीश के रूप में हुई है। पुलिस ने उस पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular