पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के जिले के कनीना में आपस में हुई कहासुनी को लेकर हुए झगड़े में चोट लगने के कारण इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान राजेश निवासी लोहगढ़ जिला अलीगढ़ यूप
.
पुलिस ने आरोपियों को कनीना क्षेत्र के मोहनपुर टी प्वाइंट से गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ कर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा। पुलिस ने इस मामले में ईंट बरामद की है। पुलिस ने पता लगाया कि आपसी कहासुनी को लेकर हुए झगड़े में शिकायतकर्ता की माता को चोट लग गई थी, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।
यूपी से आकर भट्ठे पर करते है काम
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव रायपुर दलपतपुर थाना अतरौली जिला अलीगढ़ निवासी सचिन कुमार ने थाना कनीना में दी शिकायत में बताया कि करीब 4 माह से वह उसके माता–पिता और आकाश, सुशील कुमार, निरंजन सिंह, चरन सिंह और सुखबीर सिंह के साथ गांव बवानिया ईंट भट्टा पर काम करते थे। इस भट्टे पर उनके गांव के नजदीक के और भी व्यक्ति काम करते थे। 12 मार्च की रात्रि को मुन्ना निवासी नरोरा पावर प्लांट और राजेश निवासी निवारी नरौरा और तीन इनके रिश्तेदार थे।
जिन्होंने शराब पीकर उनके साथ झगड़ा किया और मारपीट की। इस दौरान ईंट उठाकर फेंक कर मारी, जिससे शिकायतकर्ता की माता के सिर में और शरीर पर चोट लगी। जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।