हरियाणा के महेंद्रगढ़ सदर थाना के एक गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला, जो मानसिक रूप से परेशान थी। वह बिना बताए घर से कहीं चली गई। पति की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी।
.
घर से बिना बताए निकली
महेंद्रगढ़ सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि, उसकी 53 वर्षीय पत्नी मानसिक रूप से परेशान रहती थी। जो काफी लंबे समय से दिमाग की दवाई ले रही थी। 3 नवंबर को उसकी पत्नी सुबह लगभग 10 बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई। हमने अपने तौर पर इधर-उधर व रिश्तेदारियों में उसकी तलाश की, लेकिन उसकी पत्नी का कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
उसकी गुम होने की शिकायत दर्ज की जाए और उसकी पत्नी की तलाश करवाई जाए।