दो हाइवा के बीच फंसने से 20 वर्षीय खलासी अब्दुल बारीक की मौत हो गई।
पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के अमलागाछी स्थित क्रशर प्लांट में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां दो हाइवा के बीच फंसने से 20 वर्षीय खलासी अब्दुल बारीक की मौत हो गई। मृतक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भवानीपुर सहबाजपुर गांव का रहने वाला था।
.
घटना के बाद स्थानीय लोग उसे पाकुड़ सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्रशर प्लांट के मालिक और चालकों ने इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया
महेशपुर थाना प्रभारी विकर्ण कुमार और एसआई प्रेम मरांडी को जब घटना की जानकारी मिली, तब वे क्रशर प्लांट पहुंचे। जांच के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया।
अब्दुल दोनों वाहनों के बीच फंस गया
हादसा तब हुआ जब अब्दुल बारीक ट्रक में चिप्स लोड कर रहा था। चालक के कहने पर वह चिप्स को समतल करने के लिए ट्रक पर चढ़ रहा था। इसी दौरान चालक ने ट्रक को पीछे किया और दूसरा हाइवा भी वहां आ गया। अब्दुल दोनों वाहनों के बीच फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी विकर्ण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।