.
प्रखर प्रवासी और मजदूर नेता महेश वर्मा को भारतीय किसान यूनियन (डी) का प्रांतीय प्रधान नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख धर्मेंद्र सिंह ने की है। सिंह ने बताया कि वर्मा की किसान, मजदूर और अन्य दबे-कुचले लोगों के प्रति की गई सेवाओं और उनकी विकासोन्मुखी सोच के मद्देनजर यह दायित्व दिया गया है।
वह पंजाब में किसान और मजदूरों के मुद्दों पर काम करेंगे। वर्मा ने सिंह और उनकी टीम का आभार जताया और कहा कि वह कसौटी पर खरे उतरेंगे। उनका कहना है कि वह पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री और चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को लेकर चलने वाली यूनियन के विस्तार में पूरी ताकत झोंकेंगे।