महोबा के कबरई थाना क्षेत्र के छानीकला गांव के पास हुए भागवत कथा में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो लोडर से टकरा गया। इस हादसे में चार बच्चों सहित 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई से प्राथमिक उपचा
.
घटना उस वक्त हुई जब श्रद्धालु भंडारा प्रसाद लेने के लिए ऑटो से जा रहे थे। तेज रफ्तार लोडर ने अचानक ऑटो में टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में 9 वर्षीय छाया, 13 वर्षीय माया, 11 वर्षीय सोनिया, 12 वर्षीय खुशी, 20 वर्षीय संदीप और 32 वर्षीय राजरानी सहित कई लोग घायल हुए हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
देखें 5 तस्वीरें…
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल श्रद्धालुओं को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। डॉ. पंकज राजपूत ने बताया कि घायलों को उपचार दिया गया है, लेकिन दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।