Friday, April 11, 2025
Friday, April 11, 2025
Homeहरियाणामाँ के चरणों में छठे नवरात्र को 27 लाख रूपये: श्रद्धालुओं...

माँ के चरणों में छठे नवरात्र को 27 लाख रूपये: श्रद्धालुओं ने दूर दूर से आकर किये मां के दर्शन; 42 हज़ार माथा टेकने पहुंचे – Panchkula News


चैत्र नवरात्र के छठे दिन पंचकूला स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर और कालका के श्री काली माता मंदिर में श्रद्धा और आस्था की अनोखी मिसाल देखने को मिली। गुरुवार को दोनों मंदिरों में श्रद्धालुओं ने कुल 27 लाख 19 हजार 429 रुपए का चढ़ावा अर्पित किया।

.

श्री माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 42 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया।

दान स्वरूप माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 87 नग, जबकि श्री काली माता मंदिर में 38 नग अर्पित किए गए। इसके अलावा 226 अमेरिकी डॉलर की विदेशी मुद्रा भी श्रद्धालुओं द्वारा माता के चरणों में समर्पित की गई।

मनसा देवी मंदिर का सुंदर मुख्य दुआर

मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित तरीके से दर्शन करवाने हेतु वॉलंटियर और पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

नवरात्र के अवसर पर मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, कन्या पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिससे भक्तों का उत्साह और भी अधिक देखने को मिल रहा है।

मनसा देवी मंदिर में श्द्धालुओं की भीड़

मनसा देवी मंदिर में श्द्धालुओं की भीड़

वहीं आज सातवें नवरात्र को भी मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु माता के चरणों में माथा टेकने दूर से आए हुए थे। माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेकने आए मनीमाजरा के रहने वाले महंत मनोज शर्मा ने बताया मनीमाजरा के राजा गोपाल दास माता मनसा देवी मंदिर में हर रोज पूजा अर्चना करने आता था।

इसके लिए राजा गोपाल दास ने मनीमाजरा अपने किले से माता मनसा देवी मंदिर तक एक सुरंग बनाई हुई थी और इसी सुरंग के जरिए राजा हर रोज अल सुबह मंदिर जाकर पूजा अर्चना करता था



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular