किसानों और छोटे व्यापारियों ने मांडू बाजार टांड में एक महत्वपूर्ण बैठक की।
रामगढ़ और हजारीबाग जिले के किसानों और छोटे व्यापारियों ने मांडू बाजार टांड में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में अनुज कुमार गुप्ता ने अध्यक्षता की, जबकि अकबर खान ने संचालन किया।
.
बैठक में इचाक, चरही, मांडू, इंदिरा, जरबा, तपिन, पिपरा, दसो खाप, तोपा, पिंडरा, कुजू चितरपुर, लारी और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
कमेटी के सक्रिय सदस्यों का चुनाव किया गया
बैठक में दो प्रमुख निर्णय लिए गए। पहला, एक कमेटी बनाने का फैसला किया गया, जिसके सक्रिय सदस्यों का चुनाव कर लिया गया है। दूसरा, अगली बैठक में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष सहित पूरी कमेटी का गठन किया जाएगा।
अवैध वसूली नहीं रुकी तो वे बाजार लगाना बंद कर देंगे
कमेटी के सक्रिय सदस्य अकबर खान ने चेतावनी दी कि अगर अवैध वसूली नहीं रुकी तो वे बाजार लगाना बंद कर देंगे। इस मुद्दे पर हजारीबाग और रामगढ़ के डीसी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में संजय कुमार, अजय गुप्ता, मालती देवी, अतवारी देवी, गोपाल कुमार, मोहम्मद फिरोज, मनोज महतो समेत कई प्रमुख किसान और व्यापारी मौजूद थे।