Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeगुजरातमां की हत्या कर बेटी का किडनैप किया: अब दोनों के...

मां की हत्या कर बेटी का किडनैप किया: अब दोनों के शव एक ही पेड़ पर लटके मिले, शादी-शुदा था युवक – Gujarat News


तीन दिन पहले बुधवार को आरोपी ने युवती का अपहरण कर ​लिया था।

गुजरात के कच्छ में फतेहगढ़ वाडी रोड पर एक युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले। दोनों के शव एक ही कपड़े के टुकड़े से लटके हुए थे। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद इस मामले में सामूहिक आत्महत्या की आशंका जताई है। पुलिस के अनुसार तीन दिन पहले बुधवार को आरोप

.

रापर के फतेहगढ़ गांव के पास रहने वाले एक परिवार की लड़की को उसके ही गांव के एक शादीशुदा रवि ने अगवा करने की कोशिश की। इस दौरान बीच-बचाव करने आई नाबालिग की मां जमनाबेन को चाकू मार दिया था। हत्या करने के बाद आरोपी शिल्पा का अपहरण कर रवि मौके से फरार हो गया था।

युवती की मां, जिसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

दो महीने पहले भी युवती को भगा ले गया था मृतका के बेटे ने बताया है कि आरोपी रवि कोली गांव का ही रहने वाला था। वह शादी-शुदा भी था। करीब दो महीने पहले भी वह उसकी बहन शिल्पा को भगा ले गया था। परिवार के लोगों ने दोनों को मौवाणार गांव से पकड़ लिया था। उस दौरान भी रवि ने धमकी दी थी कि वह शिल्पा को कभी भी उठा ले जाएगा।

गले पर चाकू लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी।

गले पर चाकू लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी।

पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई घटना के बाद भचाऊ डीवाईएसपी सागर साबडा से संपर्क करने पर उन्होंने भास्कर के समक्ष घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिलहाल दोनों के शव फॉरेंसिक पोस्टमॉर्टम के लिए जामनगर भेजे गए हैं। रापर पीआई घटना की आगे की जांच कर रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular