दौसा में घर से 100 फीट दूर खेत में बने बोरवेल में 5 साल का मासूम गिर गया। बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया।
.
बच्चे को बाहर निकालने के लिए बोरवेल के पास में जेसीबी से मिट्टी की खुदाई शुरू कर दी है। जयपुर से एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए निकल गई है। हादसा पापड़दा थाना इलाके के कालीखाड़ गांव में हुआ।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
पिता जगदीश मीणा ने बताया- दोपहर करीब 3 बजे आर्यन (5) खुले बोरवेल में गिर गया। मेरी पत्नी खेत में बनी टंकी पर नहा रही थी। इस दौरान आर्यन वहां खेल रहा था। अचानक आर्यन का पैर फिसल गया और मां के सामने खुले पड़े बोरवेल में गिर गया।
उन्होंने बताया- बोरवेल करीब 160 फीट गहरा है, जिसे 3 साल पहले खुदवाया गया था। हालांकि इसमें शुरुआत में ही मोटर फंसने के कारण इस बोरवेल का उपयोग नहीं किया जा रहा था। बोरवेल खुला पड़ा था।
जानकारी के अनुसार, बच्चा बोरवेल में करीब 155 फीट की गहराई में फंसा है। बोरवेल में पाइप से ऑक्सीजन की सप्लाई की सप्लाई की जा रही है। कलेक्टर देवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से जानकारी ली।
देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें…
बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बच्चे को बाहर निकालने के लिए बोरवेल के पास जेसीबी से मिट्टी की खुदाई की जा रही है।
मासूम की मां ने बताया- आर्यन मेरे पास ही खेल रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से वह बोरवेल में गिर गया।
ये भी पढ़ेंः-
बोरवेल में गिरे 4 साल के मासूम की मौत:देसी जुगाड़ से 6 घंटे में निकाला शव; 100 फीट गहराई में फंसा था
बाड़मेर के गुड़ामालानी में बुधवार शाम बोरवेल में गिरे चार साल के बच्चे की मौत हो गई। रात करीब 10 बजे बच्चे का शव बाहर निकाल लिया गया। देसी जुगाड़ तकनीक एक्सपर्ट मेड़ा (जालोर) निवासी माधाराम के नेतृत्व में टीम ने पीवीसी पाइप, रस्सी, तार सहित अन्य जुगाड़ से बच्चे को रेस्क्यू किया। (पूरी खबर पढ़िए)
दौसा में 35 फीट गहरे गड्ढे में बच्ची गिरी:कैमरे में मूवमेंट दिखा; एंगल सिस्टम से निकालने की कोशिश 2 बार हुई फेल
दौसा में बांदीकुई इलाके के जोधपुरिया में बुधवार शाम ढाई साल की बच्ची बोरवेल के पास गड्ढे में गिर गई। बच्ची गड्ढे में करीब 35 फीट नीचे फंसी है। सूचना मिलने पर नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। (पूरी खबर पढ़िए)