मां को बचाने की कोशिश में बेटे की जान गई
झारखंड के कोडरमा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सतगावां थाना क्षेत्र के भुताही गांव में मां को हाई वोल्टेज करंट से बचाने की कोशिश में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना में मां भी गंभीर रूप से झुलस गईं।
.
घटना उस समय हुई जब संजय राजवंशी की पत्नी रिंकू देवी (35) खेत से बकरियां चराकर लौट रही थीं। उनके सिर पर घास का गट्ठर था। इसी दौरान खेत में लगे बिजली के खंभे से लटक रहा 11 हजार वोल्ट का तार घास के गट्ठर से सट गया। करंट की चपेट में आई मां को बचाने के लिए वहां मौजूद उनका बेटा रोहित उर्फ कारु दौड़ा। उसने मां को धक्का देकर बचाने की कोशिश की, लेकिन खुद करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गंभीर रूप से झुलसी महिला
गंभीर रूप से झुलसी रिंकू देवी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोडरमा सदर अस्पताल रेफर किया गया। हालत गंभीर होने के कारण वहां से उन्हें रिम्स रांची भेज दिया गया।
मृतक किशोर के पिता दिल्ली में काम करते हैं। परिवार में दो भाई और एक बहन हैं। बेटे की मौत से परिवार टूट गया है और परिजन रो-रोकर बुरा हाल है।