Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeराज्य-शहरमां दुर्गा की आराधना में मगन हुआ पूरा नगर: प्रमुख पांडालों...

मां दुर्गा की आराधना में मगन हुआ पूरा नगर: प्रमुख पांडालों हो रही मां दुर्गा की विशेष आरती, तो कहीं बंगाली शैली में हुई माता की आराधना – barwaha News


बंगाली शैली में हुई मां दुर्गा की आरती

शक्ति की देवी मां दुर्गा की आरधना में समूचा शहर डूबा हुआ है। माता के मंदिरों और पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इसी तरह बड़वाह नगर के अति प्राचीन नागेश्वर मंदिर मार्ग स्थित शीतला माता नवदुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में नवरात्रि पर्व धूमधाम स

.

बता दें कि माता का दरबार मोहल्ले के समाजसेवी पूनम वर्मा, प्रवीण शर्मा और प्रकाश पाठक की ओर से लगाया गया है। माताजी का श्रृंगार प्रतिदिन किया जाता है। सुरेन्द्र पंडया, महिम ठाकुर ने बताया कि प्रतिदिन 108 दीपों और सवा किलो कपूर से महाआरती होती है। इसके पहले माता का अलग-अलग रुपों में भव्य श्रृंगार किया जाता है। प्रतिदिन आरती में सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते है। पूजन-अर्चन पंडित जितेंद्र अत्रे करते है।

बंगाली शैली में हुई मां दुर्गा की आरती

भारुड समाज धर्मशाला के ठीक सामने नगर सेठ की बड़ी में स्वर्गीय ऋतिक गोयल की स्मृति में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन हो रहा है।शुक्रवार शाम को बंगाली शैली में मां दुर्गा की आरती की गई। इस अवसर पर महिलाएं बंगाली वेशभूषा में आरती करते हुए नजर आई। सभी ने खप्पर के माध्यम से माता की आरती की।

इस आरती को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के पंडाल पहुंचे थे। करीब आधे घंटे तक चली आरती से पंडाल में मौजूद सभी महिला पुरुष आनंदित हो उठे।इसके बाद प्रस्तुति का दौर शुरू हुआ। जिसमें सांवरिया ग्रुप, इंदौर के कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों को देर रात तक अपने स्थान पर ही बैठे रहने को मजबूर कर दिया। शनिवार शाम को भी सांवरिया ग्रुप इंदौर के कलाकार अपनी प्रस्तुति मंच पर देंगे।

108 दीप और सवा किलो कपूर से महाआरती की गई



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular