रायबरेली में एक मां ने अपनी नवजात बच्ची को सूखे कुएं में फेंक दिया। गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के अटोरा चौकी इंचार्ज नितिन मलिक की सूझबूझ से बच्ची की जान बच गई। घटना उस समय की है जब चौकी इंचार्ज नितिन मलिक क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। सड़क किनारे स
.
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि नितिन मलिक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपने साथियों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कुएं में सीढ़ी उतारी और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया गया। फिलहाल बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची को फेंकने वाली मां की तलाश की जा रही है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।