- Hindi News
- Career
- Indian origin Vanya Aggarwal Wrote You Have Killed People Through AI; Left The Company, Know The Complete Profile
10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
4 अप्रैल को अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट का 50वां वर्षगांठ समारोह जारी था। मंच पर पूर्व माइक्रोसॉफ्ट CEO बिल गेट्स, वर्तमान CEO स्टीव बाल्मर और सत्या नडेला बात कर रहे थे। तभी भारतीय मूल की एक कंपनी की लड़की बीच में आकर उनपर चीखने लगी। उसने कहा- ‘आप लोगों को शर्म आनी चाहिए। आपकी बनाई टेक्नोलॉजी लोगों को मार रही है।’
इस घटना का वीडियो वायरल होते ही इस लड़की यानी वान्या अग्रवाल की चर्चा पूरी दुनिया में शुरू हो गई है।

कंपनी हेडक्वार्टर में प्रोग्राम के दौरान विरोध करती वान्या।
माइक्रोसॉफ्ट ने नौकरी से निकाला
दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के AI टेक्नोलॉजी के उपयोग से गाजा पर हमला किया गया था और इस पैनल में बिल गेट्स और सत्य नडेला AI के फायदों पर बात कर रहे थे। इस घटना के बाद वान्या ने मास मेल लोगों को भेजा और लिखा कि वो 11 अप्रैल को रिजाइन करेंगी।
हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने फौरन ही वान्या को नौकरी से निकाल दिया है। वान्या 2023 से माइक्रोसॉफ्ट के साथ जुड़ी थीं।
अमेरिकी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं भारतीय मूल की वान्या
वान्या अग्रवाल सिएटल वाशिंगटन, अमेरिका में रहती हैं। उन्होंने एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है।

वान्या ने अपने ब्रांड ‘वानुष्का’ नाम से Etsy ई-कॉमर्स कंपनी पर अपने हेंडमेड प्रॉडक्ट्स बेचे। इसके बाद 7 महीने यानी जुलाई 2014 तक एक कंपनी में फार्मेसी टेक्नीशियन के तौर पर काम किया। इसके बाद 2015 में कुछ समय के लिए टी एड्वाइजर और सोशल मीडिया मैनेजर के तौर पर काम किया।
2018 में अमेजन में इंटर्नशिप शुरू की
2016 में उन्होंने अमेरिका के इलिनोइस शहर में एक कंपनी में मेडिकल असिस्टेंट के तौर पर काम शुरू किया। वे इस कंपनी से 1 साल 10 महीने तक जुड़ी रहीं।
2018 में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर इंटर्न के रूप में अमेजन में शामिल हुईं। एक साल बाद उन्हें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के तौर पर प्रमोट किया गया। वान्या इस कंपनी में में 3 साल रहीं।
2023 में वान्या ने माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करना शुरू किया। वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिवीजन का हिस्सा थीं।
वान्या ने भेजा पब्लिक ईमेल
वान्या अग्रवाल ने अपने सहकर्मियों को एक पब्लिक ईमेल भेजा और 11 अप्रैल को माइक्रोसॉफ्ट से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने कंपनी छोड़ने की वजह भी बताई।
उन्होंने अपने मेल में लिखा, ‘डेढ़ साल पहले, मैं माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हुई थी, जब मैंने इजराइल और फिलिस्तीन के चल रहे वॉर को करीब से देखना शुरू किया था, जो 1948 से जारी है। मैंने इजराइल के बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों के खत्म होने का दुख भी झेला है।’

वान्या के साथ ही एक और एम्पलॉई इब्तिहाल अबूसाद भी इस विरोध में शामिल थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने वान्या के विरोध को नियमों का उल्लंघन मानते हुए उसे नौकरी से तुरंत टर्मिनेट कर दिया था और इसके साथ ही इस विरोध में शामिल एक और एम्प्लोई इब्तिहाल अबूसाद को भी टर्मिनेट किया गया है, जिसने कार्यक्रम के दौरान वान्या के साथ विरोध में हिस्सा लिया था।
ये खबर भी पढ़ें….
रॉयटर्स की डायरेक्ट बनीं मिताली मुखर्जी: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का हिस्सा होंगी; दूरदर्शन में एंकर बन मिली थी पहचान, जानें कंप्लीट प्रोफाइल

पत्रकार मिताली मुखर्जी को 8 अप्रैल को जर्नलिज्म स्टडी के लिए रॉयटर्स इंस्टीट्यूट का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। उन्हें इस पद के लिए ओपन प्रोसेस से चुना गया है, जो मार्च के आखिरी हफ्ते में हुआ था।