Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeराशिफलमाघी पूर्णिमा की शाम करें पान के पत्ते का उपाय, धन से...

माघी पूर्णिमा की शाम करें पान के पत्ते का उपाय, धन से भर जाएगी तिजोरी, हमेशा बनी रहेगी माता लक्ष्मी की कृपा!


Last Updated:

Maghi Purnima Upay: माघी पूर्णिमा आज सौभाग्य और शोभन योग में है. माघी पूर्णिमा की शाम को माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. कृष्णगिरि पीठाधीश्वर वसंत विजय जी महाराज बता रहे हैं कि माघी पूर्णिमा के दिन पान के पत्ते …और पढ़ें

माघी पूर्णिमा पर धन प्राप्ति के लिए पान का उपाय.

हाइलाइट्स

  • माघी पूर्णिमा पर पान के पत्ते का उपाय करें.
  • उपाय 27 दिन तक शाम 6:30 बजे करें.
  • पान के उपाय को आलमारी के ऊपरी हिस्से पर करना है.

माघी पूर्णिमा आज सौभाग्य और शोभन योग में है. माघी पूर्णिमा की शाम को माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं, उनकी कृपा से घर में सुख, समृद्धि, धन और संपत्ति में बढोत्तरी होती है. आज माघी पूर्णिमा के दिन आप पान के पत्ते का उपाय करके अपने धन और संपत्ति में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं. कृष्णगिरि पीठाधीश्वर वसंत विजय जी महाराज बता रहे हैं कि माघी पूर्णिमा के दिन पान के पत्ते के उपाय से धन, वैभव में बढोत्तरी कर सकते हैं.

पूर्णिमा पर लक्ष्मी प्राप्ति के लिए पान का उपाय
वसंत विजय जी महाराज के अनुसार, आज माघी पूर्णिमा या फिर किसी भी पूर्णिमा को एक हरा पान लें. फिर उसमें 3 इलायची, 3 लौंग और एक दालचीनी का टुकड़ा रख दें. फिर पान का बीड़ा बना दें. अब पान के बीड़े को एक पीले कपड़े से बांध दें. उसके बाद अपने घर की आलमारी के ऊपरी हिस्से को अच्छे से साफ कर दें. उस पर कुछ भी नहीं होना चाहिए. वहां पर इस पान के बीड़े को रख दें.

उपाय करने का समय
पान के पत्ते का यह उपाय हमेशा पूर्णिमा की शाम को 06:30 बजे के बाद करना है. फिर धूप जलाकर अपने बंद आलमारी को दिखाएं. उसके बाद माता लक्ष्मी को प्रणाम करके पूजा करें. पान के बीड़े के ऊपर भी दिखाना है. इसके बाद उस धूपबत्ती को अपने पूजा स्थान पर लगा दें.

कितने दिन करना है उपाय
वसंत विजय जी महाराज ने बताया कि पान के पत्ते के इस उपाय को आपको पूरे 27 दिन तक करना है. पूर्णिमा के अगले दिन आपको शाम से पहले पान के बीड़े को वहां से हटा देना है और फिर शाम को 06:30 बजे फिर वही उपाय करना है. यह प्रक्रिया पूरे 27 दिन तक करनी है. आपको पुराने पान के बीड़े से लौंग, इलायची और दालचीनी का टुकड़ा निकालकर नए पान के पत्ते में रखकर नया पान का बीड़ा बनाना है और उसे ही रखना है.

पुराने पान के पत्ते को किसी बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. आपको ध्यान रखना है कि 27 दिन में 27 बार पान और पीला धागा या कपड़ा बदलना है. लौंग, इलायची और दालचीनी का टुकड़ा वही रहेगा, जो पहले दिन उपयोग किया गया है.

इस उपाय को करने से आपके धन और लक्ष्मी में बढ़ोत्तरी होती है. इस उपाय से माता लक्ष्मी क निवास आपके घर में होता है. उनकी कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी.

ध्यान देने वाली बात
बहुत से लोग अपने आलमारी के ऊपर बेकार पड़ी हुई चीजों को रख देते हैं, इससे नकारात्मकता आती है. ऐसा आपको नहीं करना चाहिए. आलमारी के ऊपरी हिस्से को अच्छे से साफ करके रखना चाहिए क्योंकि आप उसमें अपना पैसा, धन, आभूषण आती रखते हैं.

homeastro

माघी पूर्णिमा की शाम करें पान के पत्ते का उपाय, धन से भर जाएगी तिजोरी!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular