देवास की माता टेकरी पर होली का भव्य आयोजन किया गया। शुक्रवार को तुलजा भवानी और चामुण्डा माता की संध्या आरती के बाद श्रद्धालुओं ने फूलों और सूखे रंगों से होली खेली। महाआरती के समय दोनों मंदिर रंग-गुलाल से सजे रहे। मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालुओं न
.
यहां केवल आर्गेनिक होली खेली जाती है। रंगों में किसी तरह के केमिकल का प्रयोग नहीं किया जाता। होली के अवसर पर माता का विशेष श्रृंगार किया गया। दोनों मंदिरों को फूलों से सजाया गया। इस अवसर पर नाथ परिवार के सदस्यों के साथ शहर के कई श्रद्धालु होली महोत्सव में शामिल हुए। पुजारी ने कहा कि होली खुशियां बांटने का त्योहार है, न कि किसी को हठ करने का।

