मास्टर प्लान के अनुरूप हो शहरों का विकास, शहर से सटे क्षेत्रों को भी जोड़ा जाए – श्री सुदिव्य कुमार
रांची, 8 अप्रैल 2025:राज्य के शहरी विकास को गति देने एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के उद्देश्य से नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने मंगलवार को नेपाल हाउस स्थित अपने कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर चर्चा हुई और जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य के टीयर-1, टीयर-2 और टीयर-3 शहरों का विकास मास्टर प्लान के अनुरूप किया जाए तथा शहरी सीमा से सटे क्षेत्रों को भी नगरीय विकास की प्रक्रिया में शामिल किया जाए ताकि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं स्थायी हों।
उन्होंने पेयजल आपूर्ति और सेप्टेज प्रबंधन योजनाओं में हो रही देरी पर असंतोष जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का स्थल पर समाधान (ऑन स्पॉट रेसोल्यूशन) सुनिश्चित करें।
बैठक में मंत्री द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देश इस प्रकार हैं:जलापूर्ति और सेप्टेज प्रबंधन में हो रही देरी स्वीकार्य नहीं है; समाधान कार्यस्थल पर ही सुनिश्चित किया जाए।प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत भूमि की अनुपलब्धता की समस्या के स्थायी समाधान हेतु मुख्य सचिव स्तर पर स्टेकहोल्डर बैठक आयोजित की जाएगी।रांची स्मार्ट सिटी की तर्ज पर प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (ABD) मॉडल लागू कर विकासात्मक परियोजनाएं संचालित की जाएंगी।
मंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि जनहित से जुड़ी योजनाओं में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगरीय विकास केवल भवन निर्माण तक सीमित न रहकर, सड़क, पेयजल, जल निकासी, हरियाली, और जन-सुविधाओं के संतुलित विकास पर केंद्रित होना चाहिए।बैठक में विभागीय सचिव, मिशन निदेशक, शहरी निकायों के प्रतिनिधि एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

