मानसा में बुढलाडा के महाकाल मंदिर में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने रात के समय मंदिर के ताले तोड़कर 10 तोला सोना, दो किलो चांदी और डेढ़ लाख रुपए की चोरी कर ली। सुबह पुजारी मंदिर में गया तो चोरी का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही
.
जानकारी के अनुसार पुजारी को मंदिर के ताले टूटे हुए मिले। अंदर रखे बैग के ताले भी टूटे मिले। चोर मंदिर का फर्नीचर भी साथ ले गए। साथ ही डीवीआर भी चुरा ले गए। गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर वारदात को अंजाम देते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
पुलिस से जल्द गिरफ्तारी की मांग
भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि अग्रवाल समाज की आस्था महाकाल मंदिर से जुड़ी है। स्थानीय लोगों ने चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी गई है। बुढलाडा में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।