एक महिला को मोबाइल सुपुर्द करते एसएसपी
पंजाब में मानसा पुलिस द्वारा CIER पोर्टल के जरिए 60 मोबाइल फोन तलाश कर मोबाइल मालिकों को सौंप दिए गए हैं। एसएसपी मानसा ने बताया के जिन लोगों के मोबाइल फोन गुम हुए थे या फिर चोरी हुए थे और उन लोगों द्वारा पुलिस के पास अपनी कंप्लेंट दी थी।
.
एसएसपी भगीरथ सिंह मीना ने बताया कि पिछले दिनों जिले में कई लोगों के मोबाइल चोरी या गुम होने की शिकायत विभिन्न थानों में दर्ज हुई थी। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने CIER पोर्टल के जरिए पुलिस ने मोबाइल तलाश कर उनके मालिकों को सौंप दिए हैं।
उन्होंने बताया कि इस साल 463 मोबाइल ढूंढ कर दिए गए हैं। मंगलवार को 60 लोगों के मोबाइल उनके मालिकों के सुपुर्द किए गए हैं। इनकी कीमत 9 लाख के करीब है। एसएसपी ने बताया कि जिन लोगों के मोबाइल गुम हो जाते हैं वह अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाएं और अपने मोबाइल का बिल पुलिस को भेजें, ताकि उनके मोबाइल की लोकेशन ढूंढकर उन लोगों को वापस दिए जाएं।