Monday, April 14, 2025
Monday, April 14, 2025
Homeदेशमानसा में खालिस्तानी झंडे वाली रैली रोकी: सिमरनजीत मान बोले- शांतिपूर्ण...

मानसा में खालिस्तानी झंडे वाली रैली रोकी: सिमरनजीत मान बोले- शांतिपूर्ण रैली की अनुमति मिले, बंटवारे के समय सिखों की राय नहीं ली गई – Mansa News



पंजाब के मानसा जिले में पुलिस ने खालिस्तानी झंडे के साथ निकलने वाली रैली को रोक दिया। गांव रड़ से शुरू होने वाली इस रैली में कहीं भी खालिस्तानी झंडा नहीं लहराने दिया गया।

.

इस बीच, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने गांव रल्ला में अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि गुरपतवंत पन्नू को बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए।

मान बोले- पाकिस्तान को अलग करते समय सिखों की राय नहीं ली गई

मान ने बैसाखी के मौके पर कहा कि यह सिखों के लिए महत्वपूर्ण दिन है। पहले बैसाखी पाकिस्तान में मनाई जाती थी। अब तख्त श्री दमदमा साहिब में मनाई जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान को अलग करते समय सिखों की राय नहीं ली गई।

संविधान के तहत सभी को रैली निकालने का अधिकार- मान

उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। कहा कि सरकार कभी भी सिखों के हितों की बात नहीं करती। युवाओं की शांतिपूर्ण रैली को रोकने पर भी सवाल उठाया। मान ने कहा कि संविधान के तहत सभी को रैली निकालने का अधिकार है।

विदेश में बैठे गुरपतवंत पन्नू के बयान पर मान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने कभी कोई गलत काम नहीं किया, इसलिए उनकी मूर्ति तोड़ने की बात नहीं की जानी चाहिए। मान ने गृहमंत्री पर श्री गुरु ग्रंथ साहब का अपमान करने का आरोप भी लगाया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular