हाथी पर सवार होकर दूल्हा बारात लेकर निकलता हुआ
पंजाब के मानसा जिले के गांव समाओ में आज एक शानदार शादी का आयोजन हुआ। मशहूर गिद्दा कोच पाल सिंह की शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई। गिद्दा कोच पाल सिंह हाथी पर सवार होकर अपनी बारात लेकर निकले।
.
बारात में हाथी, घोड़े, ऊंट और बैल गाड़ियां शामिल की गईं। दूल्हा पाल सिंह को हाथी पर सवार कराया गया। इस अवसर बारात में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने भी शिरकत की।
बारात में शामिल बैल गाड़ी
गांव की सभी लड़कियों को किया गया आमंत्रित
पाल सिंह ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए गांव की सभी लड़कियों को आमंत्रित किया। साथ ही जिले के सभी लोगों को भी न्योता दिया। उन्होंने बताया कि उनका सपना था कि वह अपनी शादी पारंपरिक तरीके से करेंगे और गांव की सभी शादीशुदा लड़कियों को भी बुलाएंगे।
समारोह में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। कई पंजाबी फिल्म कलाकार और गायक भी इस अवसर पर मौजूद रहे। पुराने रीति-रिवाजों के साथ की गई यह शादी पूरे मानसा जिले में चर्चा का विषय बन गई।