मानसा में किसानों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस।
पंजाब के मानसा में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा से सवाल पूछने पहुंचे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वित्त मंत्री शनिवार को नशे के खिलाफ मुहिम के तहत जिले की पंचायतों और क्लबों के साथ बैठक करने पहुंचे थे।
.
भारतीय किसान यूनियन उगराहां के सदस्य वित्त मंत्री से मिलने के लिए चौक पर एकत्रित हुए थे। पुलिस ने उनके पहुंचने से पहले ही करीब दो दर्जन किसानों को हिरासत में ले लिया। किसानों को बसों में भरकर अलग-अलग थानों में भेज दिया गया।
किसानों को जबरन थाने में ले जाते हुए पुलिस कर्मी।
सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप
किसान नेता राम सिंह, जगसीर सिंह और जगराज सिंह ने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि वे आदर्श स्कूल चौक पर किसानों के साथ हुई मारपीट और लूटपाट के बारे में पूछना चाहते थे। खनौरी बॉर्डर पर किसानों को जबरन उठाने और उनकी गाड़ियां चोरी होने के मुद्दे पर भी सवाल करना चाहते थे।
किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देगी तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।